कीताडीह में एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भड़ाफोड़
1 min readजमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार परसुडीह थाना के सहयोग से कीताडीह में एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। मौके पर घटनास्थल से बना हुआ विदेशी शराब एवं शराब की पैकिंग में प्रयुक्त होने वाला सामग्री बरामद कर जब्त किया गया। संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। एक अन्य छापामारी में कोवाली थाना के सहयोग से छोटा बागलता से एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जब्त प्रदर्श:-
- किंग्सगोल्ड व्हिस्की750ml( For sale in Arunachal Pradesh only):- 34 पेटी
- Royal Stag whisky375ml:- 10 पेटी
- Royal Stag whisky180ml:- 04 पेटी
- विभिन्न ब्रांड के स्टीकर:- 500 लीफ
- विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल एवं ढक्कन:- 1000 पीस
कुल विदेशी शराब:- 48 पेटी(430 लीटर करीब)