केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना ने रांची जिले के एक गांव की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी
राँची : केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना ने रांची जिले के एक गांव की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में अहर्ता पूरी करने वाले सभी शत प्रतिशत लोगों को पक्के आवास योजना का लाभ मिला है। रांची जिले के बेड़ो प्रखंड अंतर्गत जामटोली पंचायत के पंडरा गांव की पहचान अब प्रधानमंत्री आवास ग्राम के रूप में होने लगी है। शिलापट्ट पर अंकित लाभुकों की लंबी फेहरिस्त बता रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से अब कोई वंचित नहीं है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार बताते हैं कि ग्रामीणों को कई अन्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है। मिट्टी से बने आशियाने में जीवन के लंबे सफर को पार कर चुके शिबू गोप और मंजू सिन्हा को जब प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला तब इनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पक्के मकान ने भारी बारिश से छत के चुने और दीवाल के धंसने की चिंता से इन्हे मुक्ति दिला दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले आवाज सुने युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खोल दिए हैं। घर के बाहरी कमरे में राशन की दुकान चला कर युवा आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहा है। महज चार पांच वर्षों में बदलाव की बयार ने पंडरा गांव की तस्वीर बदल दी है। ग्रामीणों के खुशहाल जीवन को देखकर निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री ने न्यू इंडिया का जो सपना देखा है वह सुदूर गांव तक हकीकत में तब्दील हो रहा है।