अमिताभ बच्चन ने बिना फीस किए फिल्म ‘ब्लैक’ में काम, निभाया था चुनौतीपूर्ण रोल।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है, लेकिन ‘ब्लैक’ एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए उन्होंने एक भी पैसा नहीं लिया था। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बिग बी ने एक नेत्रहीन शिक्षक की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी थीं, जो उनसे 36 साल छोटी थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में रानी मुखर्जी को अपने रोल को लेकर संशय था, लेकिन उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया। फिल्म में अमिताभ और रानी के बीच एक किस सीन भी था, जो उस समय काफी चर्चा में रहा, क्योंकि यह अमिताभ का ऑन-स्क्रीन पहला किस था। इस सीन को लेकर काफी सुर्खियां बनी थीं।
‘ब्लैक’ फिल्म 22 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने 66 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसे न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी सराहा गया और इसका टर्किश रीमेक भी बना। इस फिल्म को कुल 57 अवॉर्ड्स मिले, जो इसे अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक बनाते हैं।