AMARICA CHICAGO SHOOTING : स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान शिकागो में शूटआउट से थर्राया अमेरिका 6 की मौत, 30 से ज्यादा घायल
1 min read
                Chicago Shooting: अमेरिका में शिकागो शहर के हाईलैंड पार्क के पास सोमवार को स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में भी लिया है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने किसी इमारत की छत पर से गोलीबारी की. हालईलैंड पार्क के पुलिस कमांडर क्रिस ओ’नील ने लोगों से सुरक्षित स्थानों की ओर जाने का आग्रह किया है. जांच अधिकारी ने बताया कि 22 साल के रॉबर्ट ई को हिरासत में लिया है. हमले के बाद ऐसी जानकारी सामने आई थी कि हमलावर श्वेत व्यक्ति है, जिसने सफेद और नीले रंग की टी शर्ट पहन रखी है.
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने खून से लथपथ शव देखे हैं, जिनपर कंबल ढंके हुए हैं और सैंकड़ों लोग जान बचाकर भाग रहे हैं. ‘सन-टाइम्स’ ने खबर दी है कि परेड सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई, लेकिन गोलीबारी होते ही 10 मिनट बाद इसे रोक दिया गया. ‘सन टाइम्स’ के संवाददाता ने कहा कि उसने खून में लथपथ कुछ शवों पर कंबल ढंका हुआ देखा है.
कई प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार पत्र को बताया कि उन्होंने गोलीबारी की आवाज सुनी है. परेड में जाने वाले सैंकड़ों लोगों में से कुछ खून में लथपथ दिखे. वे अपनी कुर्सियां, बच्चों का सामान और कंबल वहीं छोड़कर भाग गए.