Amazon ने भारत में लॉन्च की Diagnostics सर्विस, घर बैठे कराएं हेल्थ टेस्ट।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: Amazon India ने हेल्थकेयर सेक्टर में एक बड़ा कदम उठाते हुए Amazon Diagnostics सर्विस की शुरुआत की है। यह सेवा Orange Health Labs के साथ साझेदारी में शुरू की गई है, जिसके तहत ग्राहक अब घर बैठे 800 से अधिक मेडिकल टेस्ट बुक कर सकते हैं और डिजिटल रिपोर्ट्स सीधे Amazon ऐप में देख सकते हैं। फिलहाल यह सेवा बेंगलुरु, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों के 450+ पिनकोड में उपलब्ध है। टेस्टिंग टाइम सुबह 8 से रात 9 बजे तक रहेगा।

डॉक्टर की सलाह से लेकर दवाओं तक – एक ही प्लेटफॉर्म पर सबकुछ।
Amazon Diagnostics को Amazon Medical के मौजूदा प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है, जिसमें Amazon Pharmacy और Amazon Clinic पहले से ही मौजूद हैं। ग्राहक न केवल डायग्नोस्टिक टेस्ट करवा सकते हैं, बल्कि दवाइयां ऑर्डर करने और टेलीमेडिसिन कंसल्टेशन भी ले सकते हैं। खास बात यह है कि इस सेवा को उपयोग करने के लिए Amazon Prime की सदस्यता जरूरी नहीं है। वहीं वर्चुअल कंसल्टेशन के लिए Amazon Clinic का उपयोग किया जा सकता है।

1mg, Netmeds और Apollo को मिलेगी टक्कर, तेजी से बढ़ेगी सर्विस।
भारत में हेल्थकेयर की डिजिटल डिमांड को देखते हुए Amazon की यह नई पहल 1mg, Netmeds, Apollo 24|7 और लालपैथ लैब्स जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती देने वाली है। Amazon के पास मजबूत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और ऐप इकोसिस्टम है, जो इसे इस क्षेत्र में तेजी से विस्तार करने में मदद करेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि Amazon जल्द ही भारत में डिजिटल हेल्थकेयर सेक्टर का प्रमुख खिलाड़ी बन सकता है।