छठ एल्बम “गंगा जी के घटवा” का पोस्टर अमरप्रीत काले ने किया रिलीज

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर :शहर के गायक चंदन सिंह की नई अल्बम का पोस्टर समाजसेवी अमरप्रीत के हाँथो रिलीज हुआ।।”गंगा जी के घटवा” नामक इस एल्बम में चंदन सिंह और रेखा झा ने अपनी आवाज दी है।
अल्बम की शूटिंग दोमुहानी नदी के तट पे की गयी।एल्बम का निर्देशन अमित और आयुष ने मिल के किया है।
इस एल्बम में चंदन सिंह के साथ पल्लवी कौर,सुष्मिता सरकार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है।पोस्टर लॉन्च के दौरान अमरप्रीत काले ने पूरी टीम को बधाई दी और कलाकारो को आगे सपने स्तर से सहयोग करने की बात कही।