नक्सली आईईडी ब्लास्ट में घायल हाथी की इलाज के दौरान मौत, वन विभाग की तमाम कोशिशें नाकाम
1 min read
चाईबासा :झारखंड के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हाथी की कल रात इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा लगभग 10 दिन पहले हुआ था, जिसमें हाथी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया था।

हाथी के पैर में गहरा ज़ख्म था और लगातार हो रहे रक्तस्राव के चलते उसकी हालत बिगड़ती गई।जानकारी के अनुसार, घायल हाथी के बचाव और इलाज के लिए झारखंड और उड़ीसा के वन विभाग की टीम के साथ गुजरात के वनतारा (Vantara) की विशेषज्ञ मेडिकल टीम को भी बुलाया गया था।

मंगलवार देर शाम हाथी को ट्रेंकुलाइज कर इलाज की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन गहरे ज़ख्म और लगातार खून बहने के कारण हाथी को बचाया नहीं जा सका।हाथी की मौत के बाद बीती रात उसे सारंडा जंगल के दीघा से जराईकेला लाया गया, जहां आज उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। यह घटना न सिर्फ वन्यजीव सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है बल्कि जंगलों में फैली नक्सली गतिविधियों की भयावहता को भी उजागर करती है। प्रशासन और वन विभाग ने इसे दुखद और चिंताजनक घटना बताया है।