September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी, ISI के निशाने पर मोहाली और चंडीगढ़

1 min read

न्यूज़ टेल/डेस्क: पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमले की साजिश रच रही है. बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन यहां बस स्टैंड को निशाना बना सकते हैं. आतंकी अलर्ट जारी होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. इस अलर्ट के बाद खुफिया एजेंसियों ने स्टेट पुलिस, जीआरपी, स्टेट इंटेलिजेंस एजेंसी को आपस में कोर्डिनेशन बनाकर इनपुट पर काम करने को कहा है.

इस अलर्ट से एक दिन पहले ही यह बात सामने आई कि पंजाब के 10 राजनेताओं पर भी आतंकी जानलेवा हमला करने की फिराक में हैं. खुफिया एजेंसियों की ओर से जिन लोगों की लिस्ट भेजी गई है, उनमें कांग्रेस के नेताओं के नाम भी शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को स्वतंत्रता दिवस से पहले अरेस्ट किया था, जिनके पास से पुलिस को कई अहम जानकारियां हासिल हुईं. पुलिस ने उनसे जब कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके निशाने पर दिल्ली, मोहाली और मोगा थे. आगे गिरफ्तार किए आरोपियों ने बताया कि उनका इन जगहों पर टारगेट किलिंग का प्लान था.

अलर्ट को लेकर पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. यह संदिग्ध पंजाब पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की कार में बम लगाने की योजना बना रहा था. महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पंजाब पुलिस के एक अधिकारी के वाहन के नीचे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाए जाने के सिलसिले में शनिवार को शिरडी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एटीएस ने अहमदनगर जिले के शिरडी कस्बे में तलाशी अभियान चलाया और राजेंद्र नामक आरोपी को तड़के पकड़ लिया.

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को पंजाब पुलिस की टीम को सौंप दिया गया है. इस हफ्ते की शुरुआत में पंजाब पुलिस ने अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के एसयूवी के नीचे लगे आईईडी लगाने के मामले में दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पंजाब पुलिस ने अपराध में शामिल संदिग्धों को पकड़ने के लिए अलग-अलग राज्यों में टीम भेजी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.