अक्षय कुमार ने दिया ‘Raid 2’ के ट्रेलर को दमदार रिव्यू, अजय देवगन से बोले- भाई तुम्हारी 75वीं रेड 75 हफ्ते चले बॉक्स ऑफिस पर
1 min read
बॉलीवुड डेस्क:अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस ट्रेलर की तारीफ करते हुए सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल पर एक प्यारा और दमदार रिव्यू शेयर किया। उन्होंने लिखा, “भाई क्या ट्रेलर है… उम्मीद है तुम्हारी 75वीं रेड बॉक्स ऑफिस पर 75 हफ्ते चले।

अक्षय ने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और रितेश देशमुख की विलेन की भूमिका को भी सराहा।‘रेड 2’ 2018 में आई हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसमें एक बार फिर अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका निभा रहे हैं। इस बार वो रितेश देशमुख के किरदार के घर रेड डालते नजर आएंगे। वाणी कपूर इस फिल्म में अजय की पत्नी के रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं और यह 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।