November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

खटारा बस… हेलमेट पहने चालक कैमरे में कैद, अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

Khatara bus... driver wearing helmet caught on camera, Akhilesh Yadav tweeted

टू व्हीलर चलाते समय सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाना चाहिए. दो सवारियां ही होनी चाहिए और दोनों का हेलमेट पहनना जरूरी है. अब टूव्हीलर में कोई हेलमेट पहने यह को समझ आता है लेकिन गाड़ी चलाते हुए हेलमेट पहनने की बात कुछ समझ नहीं आती. अब तस्वीरें भी देख ही रहे हैं तो इसे झुठलाएं कैसे. बस ड्राइवर गाड़ी में हेलमेट पहने नजर आ रहा है. ऐसी क्या बात थी जो ड्राइवर को बस में बैठे अपनी सुरक्षा की इतनी चिंता हुई कि हेलमेट पहन लिया.

क्या था मामला ?

उत्तर प्रदेश के बागपत में हेलमेट लगाकर रोडवेज बस चलाते हुए एक बस ड्राइवर का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि बस का कांच टूटा होने की वजह से ड्राइवर हैलमेट लगाकर गाड़ी चला रहा था. मौसम बहुत खराब था, लगातार बारिश और तेज हवा चल रही थी इस वजह से परेशान होकर बस ड्राइवर ने हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की तरकीब निकाली. अपनी सुरक्षा का इंतजाम कर वह मजे से गाड़ी चलाता दिखा. हां लोग उसे देखकर थोड़े हैरान जरूर थे तभी तो तस्वीरें खिंचवा रहे थे और इस ड्राइवर का वीडियो बना रहे थे.

रोडवेज की बदहाली की इस तस्वीर को उजागर करने के लिए फोटोग्राफर ने डेढ़ किलोमीटर तक बस का पीछा किया। यह तस्वीर सरकारी दावों पर बड़ा सवाल है। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अमर उजाला में प्रकाशित हुए फोटो को ट्वीट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.