October 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

क्षेत्र की जनसमस्याओं के लिए सभी प्रखंड कार्यालय पर करेगी हल्ला बोल देगी धरना प्रदर्शन – आजसू

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज दिनांक 9 जुलाई 2023 दिन रविवार को आजसू जुगसलाई नगरपालिका और पोटका प्रखंड कमिटी की संयुक्त बैठक जुगसलाई स्थित नीलकंठ होटल में हुई ।

बैठक की अध्यक्षता जुगसलाई नगर पालिका के प्रधान सचिव दिनेश जयसवाल की अध्यक्षता में हुई , बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन प्रसाद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पोटका प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोप ने किया ।
बैठक में बतौर अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि झारखंड प्रदेश में लूट मची है सताधारी दल के मुखिया, विधायक, मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त है आलम यह है की यहाँ के लोग धरने देते है तब विधायक की नींद खुलती है , थोड़ा सा बारिश हुआ की नही क्षेत्र में लोगो का चलना दूभर हो गया है , क्षेत्र में नाली की नियमित सफाई नही है पीने की शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रहा है ,
बैठक में बतौर पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हौसला अफजाई करते हुए कहा की आपके मेहनत और संघर्ष को व्यर्थ नहीं जाने देगी आजसू ..,


आपके हर संघर्ष में आजसू आपके कदम से कदम मिलाकर भ्रष्टाचार में लिप्त राज्य के मुखिया लिप्त है और युवाओं को दिग्भ्रमित करने का कार्य करते है पूर्व के किए कार्यों को लोग अपने नाम कर जनता में वाहवाही लूटने का कार्य करते है शिक्षा व्यवस्था हो या स्वास्थ्य व्यवस्था हो या क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर आपके संघर्ष को जाया नही होने दिया जाएगा लेकिन जनता के बीच आप सभी आजसू पार्टी के नीति सिद्धांतो को अवगत कराएंगे।


बैठक में अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सह केंद्रीय सचिव प्रो रवि शंकर मौर्या ने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद में सबसे बड़ी समस्या स्थानीय लोगो को बिल्डिंग में टैक्स बढ़ोतरी और वसूली जो मनमाने तरीके से ली जा रही है जिसका कोई पैमाना नहीं है और इस विषय पर लोगो को दिग्भ्रमित कर लोगो के बीच वाह वाही लुटते है साथ ही क्षेत्र के विधायक माला पहन कर और मिठाई खा कर बढ़े हुए टैक्स पर रोक लगाने की बात कह लोगो में श्रेय लेने को व्याकुल है इस तरह के भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए आजसू संघर्ष का रास्ता अख्तियार ले चुकी है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,संजय मालाकार, ब्लू रानी सिंह, अप्पू तिवारी, संतोष सिंह, ललन झा, हेमंत पाठक, शैलेंद्र सिन्हा, दीपक पांडे,तसव्वर खान, प्रवीण प्रसाद, संजय करवा, ललित सिंह, स्वरूप मल्लिक,ओम प्रकाश बनर्जी, सरफराज खान, सोनू भाटिया,प्रतीक सराफ, विक्की सोनकर, समीर खान,निक्कू सिंह, अजय सिंह,बबलू गोप, रानी देवी, रजनी वरु रविकेश सिंह, रोशन सांडा आदि शामिल थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.