आजसू उद्योग व व्यापारी संघ के संयोजक दिपक अग्रवाल का हुआ सब्जी मंडी में भव्य स्वागत
जमशेदपुर
साकची स्थित सब्जी मंडी में आजसू वरीय नेता अशोक मण्डल के नेतृत्व में आजसू उद्योग व व्यपारी मंच के प्रदेश संयोजक दिपक अग्रवाल का भव्य स्वागत हुआ, ढोल नगाड़ों के साथ शीतला माता मंदिर चौक पर पूर्व से भारी संख्या में व्यपारी वर्ग के लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा उनका स्वागत किया साथ ही जुलूस के शक्ल में वहां से सब्जी मंडी में लाया गया,और वहां सभा के रूप में तब्दील कर दिया गया सभा मे सर्व प्रथम सभी पदाधिकारियों ने श्री दिपक अग्रवाल जी का अभिनन्दन किया गया,सभा मे बतौर अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री चन्द्रगुप्त सिंह,जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ,ललित सिंह,मुन्ना सिंह ब्रजेश जी,संजय सिंह, अप्पू तिवारी,संजय मालाकार,हेमन्त पाठक चन्द्रेश्वर पांडेय, मौजूद रहे उक्त अवसर पर जीला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने बताया कि आजसू पार्टी ने जिस उम्मीद और विश्वास ने झारखण्ड में जनता के दिल मे जगह बनाई है उस विश्वास को आगे बढाने की जिम्मेदारी श्री दिलीप अग्रवाल के कंधों पर आ गई है इनके सहयोग और समर्पण से निश्चिन्त ही आजसू के व्यवपारी वर्ग मजबूत होगा,और जब व्यपारी वर्ग मजबूत होगा तो आजसू मजबूत होगा, और आजसू के विचार धारा को आगे बढ़ाएंगे

प्रदेश संयोजक श्री दिपक अग्रवाल ने उद्योग और व्यपारी वर्ग का जिला अध्यक्ष के रूप में श्री अशोक मण्डल जी को नियुक्ति करते हुये उन्हें बधाई और शुभकामनाये दी और कहा कि अशोक मण्डल जी के कार्य क्षमता और उनके दृढ़ इच्छा शक्ति को देखते हुए ये पद से सम्मानित किया जाता है,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप मौर्या,अभिमन्यु सिंह,अजय सिंह बब्बू,अनिल मण्डल ,अरुप मल्लिक,राजेन्द्र सोनकर,विशाल सिंह,
दिलीप मंडल,कपिल कुमार,समेत सैकड़ो व्यपारी लोग मौजूद थे