AJSU पूर्व जिलाध्यक्ष शकील सिद्दीकी के आवास पर हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन
                जमशेदपुर : बारीनगर पूर्व जिलाध्यक्ष आजसू के शकील सिद्दीकी (अल्पसंख्यक) के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य केंद्रीय सचिव आजसू के चन्द्रगुप्त सिंह और आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह शामिल हुए। इस पवित्र महीने में देश मे अमन शांति आपसी भाईचारगी के लिए सामूहिक दुआ किया गया। गंगा जमुना तहजीब, एकता का संदेश लोगो के बीच दिया गया। इस मौके पर मुख्यरूप से ह्यूमन राइट्स वाईस चेयरमैन कमाल अख्तर, राजेन्द्र सिंह, टाटा मोटर्स यूनियन सैयद मनोवर, प्रोफेसर जावेद, अफ़ज़ाल अख़्तर, नीरज, सैयद मुज़फ्फरूल हक़, खलीफा आलम ताज, समाजसेवी साजिद अली खान ,अकरम खान, सोहैल खान, फ़िरोज़ अनवर, शाजहान, सिमरन, इम्तियाज, अमीर, तारिक, खालिद, जिया, वकील, सुमित, अनिल, अल्ताफ, मंटु आदि मौजूद थे।