आजसू ने अपनी मांगों को लेकर जुस्को जीएम को सौंपा मागपत्र
जमशेदपुरः झारखंड की क्षेत्रीय राजनीति पार्टी आजसू ने जुगसलाई थाना क्षेत्र में जन सुविधाओं की व्यवस्था करने की मांग को लेकर आज जुस्को कंपनी को एक मांगपत्र सौंपा। जुस्को के महाप्रबंक को सौंपे गए मांगपत्र के माघ्यम से आजसू ने अपनी 4 सूत्री मांगों से अवगत कराया है।
आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष माणिक मलिक ने कहा कि जुस्को द्वारा पिगमेंट गेट से नजदीक एरिया और पार्वती घाट बस्ती में नल जल सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक यह व्यवस्था नहीं हो सकी। उन्होंने गर्मी से पहले पाइप लाइन के जरिए जपूर्ति की व्यवस्था करने, टाट पिगमेंग से रेलवे स्टेशन तक सड़क की मरम्मत करने, जुगसलाई पार्क में नल की व्यवस्था करने और जुगसलाई फाटक गोलचक्कर स्थिति शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण औऱ प्रतिमा के उपर छत निर्माण के साथ ही वहां तक एक पहुंच पथ की व्यवस्था करने की मांग की है।