November 5, 2025

NEWS TEL

NEWS

झमुमो का कुनबा ढाहते हुए आजसू ने की सेंधमारी कई युवा और महिलाएं हुई शामिल

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: सुबह 11 बजे परसुडीह शीतला चौक से सिधू कान्हू चौक तक पदयात्रा करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने किया शहीद सिधू कान्हू के प्रतिमा पर मालयर्पण ढ़ोल नगाडो गाजे बाजे के साथ सैकड़ो लोग हुए शामिल कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह, धीरज यादव, सचिन प्रसाद, सोमू भौमिक, लक्ष्मी मुंडा, सुनीता अग्रवाल, समेत अन्य रहे सक्रिय

आज दिनांक 30 जून 2024 दिन रविवार को आजसू पार्टी जिला समिति द्वारा दक्षिण पंचायत सराजामादा के पंचायत भवन के समीप हुल दिवस मनाया गया साथ ही मिलन समारोह का भी आयोजन किया जिसमे झामुमो छोड़ अमित मिश्रा, विशाल दास अमित दास और विकास पांडेय अपने अपने समर्थको संग सैकड़ो लोग पार्टी का दामन थामे
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने किया वही संचालन पार्टी के भरत महतो ने किया वही धन्यबाद ज्ञापन सौरभ राहुल सिँह ने किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कन्हैया सिंह ने बताया की आजसू पार्टी मे शामिल होने वाले सभी सदस्यों का स्वागत कार्टर हैँ पार्टी के नीति सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा और झूठ परपंच के साथ सत्ता मे आई सरकार और क्षेत्र मे आये जनप्रतिनिधि जिनके रिकार्ड और इतिहास के साथ साथ उनके वर्तमान परिवेश को भी ध्यान मे रखना हैँ और लोगो को जागरूक करना हैँ की कैसे क्षेत्र को गुमराह कर जनता को लूटने का कार्य कर रहे हैँ इसलिए अबकी बार रामचंद्र सहिस को आगामी चुनाव मे जीत सुनिश्चित करते हुए इन्हे विधानसभा के सदन मे पहुंचना हैँ

कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने कहा की आज का दिन ऐतिहासिक हैँ और इस ऐतिहासिक पल मे आंदोलनकारीयों के जयंती पर आंदोलन की उपज आजसू पार्टी की सदस्य्ता ले रहे हैँ और इस भारी बारिश मे भी आपलोग पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा और आस्था रखे हैँ इसके लिए आप सभी को बधाई और शुभकामनाये, आप सभी के जनआकांक्षाओ को पूरा करना मेरा दायित्व हैँ इसलिए मै आप सभी को आश्वास्त्त करता हूँ की आपके उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने का सतत प्रयास आजीवन करता रहूंगा,
कार्यक्रम मे अन्य वक्तओ मे मुख्य रूप से आदित्य महतो, संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, ललन झा, शैलेन्द्र सिन्हा, बबलू करुआ, निरंजन महतो, सावित्री देवी, कंचन देवी, संतोष सिँह, सुधीर सिँह, ने अपना विचार रखे।
कार्यक्रम मे सदस्य्ता लेने वालो मे मुख्य रूप से विशाल दास, नागेश्वर राव, अमित मिश्रा, दिलीप शर्मा,पंकज यादव, संकर मुखी, आलोमुनि कर्मकार, स्वेता, पूनम सांडिल, बिना शर्मा, अलका निषाद, भरत महतो, जे शेखर, जुनुश हरेंज, अग्नू प्रधान, बापी मंजू,दीपिका प्रधान, मनीष दास, अभिषेक मिश्रा अभिजीत मिश्रा, दीपक महतो, टूना हेंब्रम, संजय गंजू, समेत अन्य ने पार्टी की सदस्य्ता लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.