आजसू बर्मामाइंस मण्डल ने किया जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह का जोरदार स्वागत
जमशेदपुर : कैरेज कॉलोनी बर्मामाइंस के आजसू कार्यालय में पुनः कन्हैया सिंह को जिला अध्यक्ष बनने पर मण्डल अध्यक्ष मनोज मुखी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में कन्हैया सिंह ने कहा कि राजनीति में एक अवसर चाहिए होता है और जब आपको राजनीति में अवसर मिलता है तो उस अवसर का लाभ आम जनमानस को मिले यही राजनीति सिख आजसू पार्टी से मिलती है और आप सभी के सहयोग और जनता के प्यार से पुनः पार्टी ने मुझे अवसर दिया है और इस अवसर को मैं सेवा के रूप में कार्य करने का संकल्प लिया हुँ और इसके लिये आप सभी का सहयोग आवश्यक है।
●पिंटू जयसवाल ने ली पार्टी की सदस्यता अध्यक्ष ने किया स्वागत
स्वागत समारोह में मुख्य रूप से कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, कर्ण सिंह,मुकेश सिंह, हरीश राय, राजू पिल्ले, अशोक शुक्ला, विजय चौधरी, श्रीकांत करुआ, अंकित पांडेय, नितेश कुमार, बंटी शर्मा, राजेश प्रमाणिक, पिंटू जयसवाल, रमेश ठाकुर, सन्तोष यादव, दुलारु राम साहू,मंजित सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।