Air India Crisis: 6 दिन में 83 उड़ानें रद्द, बोइंग 787 विमानों पर सबसे ज्यादा असर
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:एयर इंडिया इन दिनों गहरे संकट से गुजर रही है। बीते छह दिनों के भीतर एयर इंडिया की 83 उड़ानें रद्द की गई हैं, जिनमें 66 उड़ानें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान से जुड़ी थीं। सबसे ज्यादा परेशानी इंटरनेशनल रूट्स पर देखने को मिली, जहां यात्रियों को आखिरी समय में फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिली। 17 जून को ही सात प्रमुख अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें दिल्ली-पेरिस, मुंबई-सैन फ्रांसिस्को और अहमदाबाद-लंदन जैसे रूट शामिल थे।

DGCA ने बोइंग 787 बेड़े पर सख्त निगरानी शुरू कर दी है।
अहमदाबाद में हुए हालिया हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से बोइंग 787-8 और 787-9 मॉडल की 33 विमानों की जांच की गई। हालांकि जांच में कोई गंभीर तकनीकी खामी सामने नहीं आई, लेकिन एहतियात के तौर पर कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है।

एयर इंडिया ने उड़ानों की बहाली के प्रयास तेज कर दिए हैं।
कंपनी का कहना है कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमानों की नियमित जांच जारी है और जल्द ही शेड्यूल सामान्य किया जाएगा। यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर एयर इंडिया और प्रशासन दोनों गंभीर हैं। यात्री सेवाओं को बेहतर करने के लिए कई वैकल्पिक कदम भी उठाए जा रहे हैं।