लॉकडाउन के बाद जमशेदपुर और राँची में होगी 3 भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग।
1 min readजमशेदपुर : ग्रेट होनेसा मीडिया वेंचर एग्रिको में गद्दी प्रोडक्शन के बैनर तले 3 भोजपुरी फ़िल्मो का मुहर्त आँचल, तेरा आशिक़ और हिंदी फिल्म का मूहर्त किया गया जिसमें फ़िल्म के निर्माता- विनोद गुप्ता निर्देशक- बबलू गद्दी कैमरा मैन-नागेंद्र राय सन्नी शर्मा,एक्शन निर्देशक-प्रदीप खड़का, डांस मास्टर-ज्ञान सिंह,कौशिक दिनेश, संजय कुमार, गीत-पवन प्यारे, राजेश मिश्रा, विनय आनंद, बबलू गद्दी ने बताया की फ़िल्म शूटिंग लॉकडाउन के बाद शुरू की जाएगी मुख्य भूमिका में राहुल सिंह, सतीश भारद्वाज, मुख्य अभिनेत्री मणि भटाचार्य, माही खान, ऋतु पांडेय, सीपी भट, प्रीति शुक्ला, काजल यादव, सविता सिंह, श्रद्धा नवल और खलयनायक में संजय पांडे, आयज़ खान, राहुल सिंह तोमर, साहिल शेख, रोहित श्रीवास्तव, शशि भूषणअजित कुमार, कॉमेडियन में राहुल श्रीवास्तव, मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे।

इस अवसर पर फ़िल्म प्रोड्यूसर जाबाज़ गद्दी ने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग जमशेदपुर के साथ-साथ रांची में भी की जाएगी। जिसमें स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा।