एमजीएम अस्पताल में एक बच्ची की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर किया बबाल डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का लगाया आरोप
1 min readजमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में एक बच्ची की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर किया बबाल डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का लगाया आरोप। अधीक्षक ने कारवाई करने का दिया भरोसा। मानगो की रहने वाली लगभग 10 वर्षीय राधिका कुमारी को साइकिल से गिरने से चोट लगने पर एमजीएम के इमेरजेंसी में भर्ती कराया गया था मगर इलाज नही हुवा । इस मामले में बताया जा रहा गौड़ बस्ती की रहने वाली बच्ची को इलाज के लिए mgm अस्प्ताल भर्ती में कराया गया मगर इलाज के अभाव में बच्ची की मौत हो गयी जिसके बाद परिजन क्रोधित हुए और अस्प्ताल।अधीक्षक को ही भला बुरा कहने लगे जिसके बाद अस्प्ताल सुरक्षा कर्मी मृतक के पिता के साथ हाथापाई करने लगे जिसके बाद अस्प्ताल में हंगमा बढ़ गया जहा परिजन अस्प्ताल की लापरवाही के में संबंधित नर्सो समेत सुरक्षा कर्मी को हटाने का मांग किये। जहा अधीक्षक ने कहा लापरवाही की जांच की जाएगी और दोषी पाने पर करवाई भी होगी।