‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना में बढ़ी सतर्कता, गांवों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गईपहला पैरा
1 min read
पटना:पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। खासकर बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और प्रशासन ने एहतियातन सख्ती बढ़ा दी है। मंगलवार रात से ही शहर की सड़कों पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई।

सुरक्षा एजेंसियों ने रात में सड़क पर घूमने वालों से पूछताछ शुरू कर दी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई। शहर के मुख्य चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही गांवों में भी पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है। इस कार्रवाई के बाद देश के प्रमुख शहरों और सीमावर्ती राज्यों में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। पटना पुलिस और प्रशासन का कहना है कि नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता आवश्यक है।