डेंगू के बाद अब मलेरिया का कहर, 2 की मौत…

न्यूज़ टेल डेस्क : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मलेरिया से दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र और एक महिला की मौत हो गई है। छात्र आश्रम शाला में रहकर पढ़ाई करता था। वह 3 दिनों से बीमार था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात वह सोया, लेकिन शनिवार की सुबह उसने आंख नहीं खोली। बीमारी के चलते छात्र ने दम तोड़ दिया है।
फिलहाल मामले की विभागीय जांच भी चल रही है। इधर, महिला ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इससे पहले डेंगू ने बस्तर इलाके में परेशानी बढ़ाई थी, अब मलेरिया ने चिंता बढ़ा दी है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के नक्सल प्रभावित गांव तामोड़ी का बालक आश्रम मिरतुर में चल रहा है। छात्र दिनेश नाग (07) इसी आश्रम में रहकर पढ़ाई करता था। आश्रम के अधीक्षक मोतीराम कड़ती ने बताया कि, 3 दिन पहले दिनेश की तबीयत खराब हुई थी। उसे मिरतुर के अस्पताल लेकर गए, जहां मलेरिया की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद मिरतुर अस्पताल के डॉक्टर छात्र का इलाज कर रहे थे।