भोजपुरी और साउथ की फिल्मों के बाद अब बॉलीवुड मूवी में नजर आएंगे पंकज केसरी……
1 min read
News tel : अब बॉलीवुड मूवी में नजर आएंगे पंकज के
भोजपुरी के 44 फिल्मों में काम कर चुके और साउथ के 17 फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले पंकज केसरी अब बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने वाले हैं।
पंकज बचपन में ही पटना रंगमंच से जुड़ गए थे फिर सीएस की पढ़ाई कर फिल्मों में अपना करियर बनाया। तेलुगु में उनकी पहली ही फिल्म ‘कालीचरण’ को शानदार सफलता मिली और इस फिल्म को नंदी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। बॉलीवुड में यह अपनी पहली फिल्म करने जा रहे है जो को बिहार की राजनीति के ऊपर है।
जिसकी शूटिंग बिहार और बनारस में भी होनी है। इसके साथ ही वह अपनी दूसरी हिंदी फिल्म ‘भाग मोहब्बत’ पर काम कर रहे हैं।