आखीर क्यों जान ले रही बिहार की शराब : जानवरों का दूध उतारने वाली इंजेक्शन से बढ़ा रहे नशा… जानें पूरा मामला
1 min read
बिहार: बिहार में शराबबंदी नशा जान ले रही है। एक ही जिले में 15 दिनों के अंदर 12 लोगों की मौत हो गई है। शराब को लेकर अलर्ट के बाद भी राज्य में कच्ची शराब का कुटीर उद्योग चल रहा है।छपरा में महज 15 दिनों में 12 लोगों की जान चली गई है। दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई घटना में नकली शराब का खुलासा हुआ है।
पुलिस राज्य में छापेमारी कर रही है और हर छापेमारी में शराब का केमिकल कनेक्शन सामने आ रहा है। छपरा पुलिस ने छापेमारी के दौरान मशरख के मुसहर टोली से बड़े पैमाने पर देशी शराब और केमिकल बरामद किया है।
पुलिस के हाथ ऐसे केमिकल भी लगे हैं, जिससे शराब बनाई जा रही थी। रविवार की सुबह हुई पुलिस की अवैध शराब का कुटीर उद्योग मिला है। यहां जगह जगह शराब बनाई जा रही थी। मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के पास शराब का खेल जानलेवा चल रहा था।