मुआवजा के लिए 4 घंटा सड़क जाम व प्रदर्शन के बाद 1.25 लाख पर बनी सहमति
1 min readजमशेदपुर : केबल बस्ती के रहने वाले मनदीप यादव (23) का शव बस्ती व उनके परिवार के लोगो पोस्टमार्टम के बाद सड़क पर रखकर लगभग 4 घंटा रोड जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान 4 घंटे पूरी तरह कालीमाटी रोड जाम रहा जिससे आने जाने वाले लोगो दो पहिया व बड़े वाहनों का आवागमन बाधित रहा। इस दौरान SIS सिक्युरिटि के द्वारा मुआवजे के लिए 1.25 लाख रुपये की देने की बात पर सहमति बनी उसके बाद शव का अन्तिम संस्कार किया गया। वही बताते चले कि मृतक मनदीप के बड़े पिताजी शिवजी यादव ने अज्ञात SIS सिक्युरिटि के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है।