सब्जी मंडियों में लगातार हो रहे कोरोना का गाइडलाइन का उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, अब एक-एक कर सब्जी मंडियों में दिया जा रहा है प्रवेश
1 min readराँची : पिछले कई दिनों से राजधानी रांची के विभिन्न सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाने की खबरें लगातार सामने आ रही थी, लोग न सही तरीके मास्क पहने नजर आते थे ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे थे। जिसकी खबरें लगातार देखी जा रही थी।
लेकिन अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है राजधानी रांची के नागाबाबा खटाल सब्जी मंडी में प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर दिया है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवाने के लिए इस सब्जी मंडी में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस के जवान लोगों को बारी-बारी से सब्जी मंडियों में प्रवेश दे रहे हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और लोग सब्जी खरीद सकें। इस पहल से लोग भी खुश हैं, लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा यह पहल काफी अच्छा है।

इससे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सब्जी खरीदेंगे, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा। वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का कहना है कि जनता हम लोगों का सहयोग कर रही हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए सब्जी मंडी में लोगों को प्रवेश दे रहे हैं और लोगों को समझाया जा रहा है कोरोना से बचने का उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है उसे पालन करे, सब्जी मंडी में एक-एक करके लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है।