आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वाबलंबी समिति, जमशेदपुर में हुआ कमिटी मंडल का गठन
                जमशेदपुर : झारखण्ड स्वाबलंबी सहकारिता अधिकरण रांची में पारित एवं आदेशानुसार जमशेदपुर में आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वाबलंबी समिति का पांच सदस्यी तदर्ध कमिटी गठन किया गया। बैठक में पार्थो प्रकाश मांझी, अरुण कुमार राय, सत्य नारायण सिंह, आशीष कुमार मुखी तथा पुनिता चौधरी को तदर्ध कमिटी का सदस्य चुना गया।