जमशेदपुर में नेशनल प्राइड मोमेंट अवार्ड टैलेंट्स नाइट, सेलिब्रिटी गेस्ट होंगी अभिनेत्री पूनम ढिल्लन
1 min read
जमशेदपुर:रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट्स की ओर से आयोजित होने वाले नेशनल प्राइड मोमेंट अवार्ड टैलेंट्स नाइट को लेकर मंगलवार को साकची स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान आयोजकों ने जानकारी दी कि 21 जनवरी को गोलमुरी स्थित होटल विवांता में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लन सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगी। कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि इसमें देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नृत्य, संगीत के साथ-साथ राज्य की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट्स की आशा सिंह ने बताया कि टैलेंट्स ऑफ जमशेदपुर सीजन-4 के ग्रैंड फिनाले में फ्लाइट रद्द होने के कारण पूनम ढिल्लन शामिल नहीं हो सकी थीं, लेकिन इस बार विशेष सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से यह आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सामाजिक, राजनीतिक समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को नेशनल प्राइड मोमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा। वहीं आयोजक सत्यजीत सिंह राजपूत और आरफीन अशरफ ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम में प्रवेश केवल प्रतिभागियों को ही मिलेगा, जिनके लिए प्रवेश पत्र पहले से उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
प्रेस वार्ता में रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट्स की ओर से आशा सिंह, सत्यजीत सिंह राजपूत, आरफीन अशरफ, शिवानी ओझा और बसंत दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
