कांग्रेस का जाली लेटरहेड बनाकर भाजपा द्वारा झूठी और मनगढ़ंत सामग्री छापकर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप
जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं पर थाने में शिकायत…..
राँची: भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग का जाली लेटरहेड बनाकर भाजपा द्वारा झूठी और मनगढ़ंत सामग्री छापकर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस की ओर से रांची के कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई गई।

पार्टी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं पर कानूनी धाराओं के तहत कारवाई करने की मांग की है। मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव, डा राजेश गुप्ता छोटू, अमूल्य नीरज खलखो और वरिष्ठ नेता सतीश पाल मुंजली मौजूद रहे।