केंद्र की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जमशेदपुर के गांवों में फेल, ग्रामीणों के अनुसार लगभग 80 प्रतिशत योजना की बनी सड़के रिपेरिंग का कर रही इंतजार
जमशेदपुर : केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जमशेदपुर के गांवों में फेल। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 80 प्रतिशत योजना की बनी सड़के रिपेरिंग का कर रही इंतजार।गांव ,कस्बों में आवागमन के लिए बनी इस सड़क को देख आप चौक गए होंगे कि आखिर जब पंचायती राज,विधायकी और संसदीय तमाम जन प्रतिनिधि जब गांव क्षेत्र में काम कर ही रहे है तो फिर इस तरह की खराब सड़क आखिर यहाँ कियु ,यहां योजनाएं इस हाल में कियु है मगर आपको जानना जरूरी तब हो जाता है जब गांव क्षेत्र में जहा जिस स्थान पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनी हो तो अन्य कोई उस सड़क पर अपना निधि खर्च नही कर सकता । इसी बिडम्बना को रो रहे पटमदा, बोड़ाम वासी जहा बोड़ाम क्षेत्र के ठाकुर बाबा हाथी खेदा मंदिर जो बंगाल,बिहार,उड़ीसा और झारखंड में चर्चित है जहा चारो राज्यो से श्रद्धालु आते है इसी सड़क से मगर यह सड़क तालाब में तबदील हो चुकी है कारण यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यहां 5 वर्ष पहले यह सड़क बनी थी जिसको मर्मरत करने की अर्जी यहां के पार्षद सपन महतो कई बार लगा चुके है जहा लोग परेशान है मगर जीवन की गाड़ी इसी टूटी फूटी सड़क पर खिंचने को मजबूर है । जहा श्रद्धालु से लेकर आम ग्रामीण बताते है समझ नही आता यह सड़क आखिर कियु नही बनाती जिस पर रोशनी डालते हुए यहां के पार्षद बताते है हम जन प्रतिनिधि है हमे शर्म लगता है इतना प्रसीद मंदिर का सड़क नही बन पा रहा जबकि कई पहल की गई लगभग सभी स्थानों पर इसके लिए निवेदन की गई है मगर नतीजा कुछ नही निकलता ।