September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

सहारनपुर में हादसा: गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखाया, तालाब में जा गिरी कार;चार दोस्तों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

न्यूज़टेल डेस्क:सहारनपुर में एक अजीबोगरीब हादसा सामने आया जब मेरठ यूनिवर्सिटी के चार छात्र गूगल मैप के सहारे अंबाला के महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर जा रहे थे। रास्ते में सरसावा कस्बे से मैप ने उन्हें गलत दिशा में मोड़ दिया। कार चालक को रास्ता समझ नहीं आया और वाहन सीधे तालाब में जा गिरा।अचानक हुई इस घटना से सभी छात्र घबरा गए, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए उन्होंने कार की खिड़की नीचे कर छलांग लगा दी।

किसी तरह तैरकर चारों ने अपनी जान बचाई और तुरंत 112 पर कॉल कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया।इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया।

राहत की बात रही कि चारों छात्र सुरक्षित हैं और किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। हालांकि, छात्रों ने बताया कि पूरा हादसा गूगल मैप की वजह से हुआ, जिसने उन्हें गलत रास्ता दिखाया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने भी हालात का जायजा लिया और छात्रों को सुरक्षित देखकर राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.