AC कंपनियों ने नए GST रेट पर शुरू की बुकिंग
1 min readअब 28% नहीं, 18% जीएसटी लगेगा एसी पर
Newstel desk:एयर कंडीशनर (AC) बनाने वाली कंपनियों और डीलरों ने आगामी 22 सितंबर से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों के मद्देनज़र एसी की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनियों को उम्मीद है कि घटे हुए दामों से त्योहारों के मौसम में बिक्री में तेजी आएगी।


अब 28% नहीं, 18% जीएसटी लगेगा एसी परवर्तमान में एयर कंडीशनर पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। 22 सितंबर से नवरात्रि के पहले दिन से यह दर घटकर 18 प्रतिशत हो जाएगी। इससे ग्राहकों को अलग-अलग मॉडलों पर करीब 4,000 रुपये तक की बचत का फायदा मिलेगा।


जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसला
जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसलाइस महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में 4 स्लैब की जगह केवल 2 स्लैब रखने का निर्णय लिया गया। अब जीएसटी दरें सिर्फ 5 और 18 प्रतिशत होंगी। इसके तहत एसी, टीवी समेत कई उपभोक्ता वस्तुओं पर टैक्स घटाया गया है।



कंपनियों की रणनीति और ग्राहक प्रतिक्रिया
ब्लू स्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. त्यागराजन ने कहा कि ग्राहक नई दरों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि डीलर फिलहाल बुकिंग ले रहे हैं और 22 सितंबर को दरें लागू होने के बाद ही बिलिंग की जाएगी।


हायर का ऑफर: 1 रुपये में बुकिंगहायर कंपनी ने 1 रुपये की टोकन मनी पर एसी की बुकिंग शुरू की है। कंपनी का ऑफर 10 सितंबर से 21 सितंबर तक जारी रहेगा, जबकि खरीदारी 22 से 30 सितंबर के बीच की जा सकेगी।


ग्राहकों के लिए विशेष लाभ और छूट
हायर के ऑफर में कुछ पेमेंट मोड पर 10% कैशबैक, इन्वर्टर स्प्लिट एसी पर फ्री इंस्टॉलेशन, गैस चार्जिंग के साथ 5 साल की वारंटी और आसान ईएमआई विकल्प दिए जा रहे हैं। कंपनी ने अपने 1.6 टन 5-स्टार एसी की कीमत 3,905 रुपये और 1.0 टन 3-स्टार एसी की कीमत 2,577 रुपये तक घटाई है।