पठन-पाठन के लिए सभी कॉलेज और स्कूल खोला जाए : अभाविप
1 min readजमशेदपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने जिला के उपायुक्त सूरज कुमार के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को दिए गए ज्ञापन में यह मांग किया है कि जिस प्रकार सिनेमा हॉल जिम और मॉल खोले गए हैं उसी प्रकार छात्रों के भविष्य को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्रों के पठन-पाठन के लिए सभी कॉलेज और स्कूल को अनुमति देने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही परिषद ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए सभी बंद पड़े प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास केंद्रों को भी जल्द से जल्द खोलने की मांग की है। मौके पर उपस्थित जमशेदपुर महानगर के सह मंत्री राहुल राय ने कहा राज्य की हेमंत सरकार सिर्फ और सिर्फ पैसा उगाही में लगी है उन्हें छात्रों के भविष्य से कोई लेना देना नहीं है, राज्य सरकार को केवल अपने राजस्व से मतलब है छात्रों के भविष्य के प्रति राज्य की हेमंत सरकार बिल्कुल संवेदनहीन है। उन्होंने कहा जिस प्रकार कोरोना गाइडलान का पालन करते हुए सभी प्रकार के दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है ठीक उसी प्रकार सभी शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों के पठन-पाठन के लिए खोले जाने की आवश्यकता है यदि ऐसा नहीं होता है तो परिषद के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन चलाकर राज्य की हेमंत सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे। मौके पर मुख्य रूप से महानगर संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, महानगर कार्यसमिति सदस्य चंदन कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी आदित्यपुर, बागबेड़ा नगर मंत्री कार्तिक झा, महानगर टीएसवीपी प्रमुख रादीप ठाकुर, सोनारी मोहल्ला संयोजक महेश बेरा, गुरु हांसदा, राहुल, रौशन, अशोक सहित अन्य उपस्थित थे।