September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को ज्ञापन सौंप विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

1 min read

जमशेदपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर के महानगर मंत्री एवं छात्रसंघ सचिव अभिषेक कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के नए प्राचार्य डॉक्टर अमर सिंह के माध्यम से कुलपति डॉक्टर गंगाधर पांडा को एक ज्ञापन सौंपा और उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. समस्याओं का क्रम कुछ इस प्रकार है. 1 – वोकेशनल के विद्यार्थियों को हर बार एग्जाम फॉर्म भरने के लिए हर एक सेमेस्टर में एक नया मोबाइल नंबर प्रस्तुत करना पड़ता है इसको खत्म किया जाए और एक ही नंबर पर हर सेमेस्टर का फॉर्म भरने दिया जाए ताकि उन्हें छह अलग-अलग सेमेस्टर में  छह अलग-अलग मोबाइल नंबर इस्तेमाल ना करना पड़े . 2 – कोल्हान विश्वविद्यालय के हर एक विद्यार्थी को अपना प्रोविजनल ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट, फाइनल मार्कशीट एडमिट कार्ड, कॉलेज लिविंग अथवा ट्रांसफर सर्टिफिकेट अलग-अलग जगहों से दौड़कर लेना पड़ता है.  इसमें विद्यार्थियों को हर एक महाविद्यालय पर एक पोर्टल दिया जाए जहां वह दस्तावेजों के लिए एक बार आवेदन कर सके और एक ही बार में सभी दस्तावेज एक बंच में यानी. फाइनल सेमेस्टर एडमिट कार्ड, फाइनल मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट के साथ उपलब्ध करा दिया जाए. फाइनल सेमेस्टर एडमिट कार्ड, फाइनल मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, बिना माइग्रेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध करा दिया जाए. यानी सभी दस्तावेजों के लिए एक सिंगल डोर दिया जाए . कोरोना काल के प्रभाव से विद्यार्थी इतनी सारी अलग अलग प्रक्रियाओं से गुजरने में आर्थिक और मानसिक दोनों रूप से असमर्थ हैं इसीलिए इसका तत्काल प्रभाव स्नातक यूजी 2018-2021 एवं  स्नातकोत्तर PG 2019-2021 के विद्यार्थियों को सत्र खत्म होने से पहले विशेषकर जमशेदपुर क्षेत्र के सभी कॉलेज में उपलब्ध कराया जाए . 3 – स्नातक 2018-2021  एवं स्नातकोत्तर 2019-2021 के कई विद्यार्थियों का अभी भी विश्वविद्यालय द्वारा पंजीयन स्लीप प्रदान नहीं किया गया है उन्हें प्रदान किया जाए. 4 –  स्नातक 2019-2022 के कई विद्यार्थी तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय के सर्वर में होने वाली दिक्कतों के चलते अभी तक नहीं भर पाए हैं उनका फोन बिना विलंब शुल्क के कुछ और दिनों के लिए भरने दिया जाए. मौके पर महानगर मंत्री अभिषेक कुमार तिवारी, विश्वविद्यालय संयोजक वीरेंद्र पासवान, नीलकमल सिंह, महेश बेरा, रादीप ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.