ABVP ने धनबाद में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में राँची में राज्य सरकार का पुतला फूंका
1 min readराँची : धनबाद में छात्रों पर धनबाद एसडीएम तथा पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज करने को लेकर आक्रोशित विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने राजधानी में राज्य सरकार का पुतला फूंका।
आपको बता दें कि 12वीं की छात्र – छात्राओं द्वारा रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर बीते दिन धनबाद में प्रदर्शन कर रहे थे प्रदर्शनकारी छात्र – छात्राओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया था। जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन के द्वारा रांची सहित पूरे झारखंड में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । इसी क्रम में राजधानी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में समीप ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा झारखंड सरकार एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। AVBP की मांग है कि जैक द्वारा असफल घोषित किये गए छात्र – छात्राओं के साथ इंसाफ हो और लाठीचार्ज के दोषी पदाधिकारियों पर कार्यवाई हो, नही ABVP पूरे राज्यभर में उग्र आंदोलन जारी रखेगा।