ABM COLLEGE GOLMURI : किसके नाम पर हो रहा है पैसों के लेन-देन का फर्जीवाड़ा ??
जमशेदपुर : गोलमुरी एबीएम कॉलेज में कर्मचारी द्वारा पैसा उगाही किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। उधर इंटर के फॉर्म भरने और परीक्षा फीस के नाम पर विद्यार्थियों से जबरन पैसा वसूली किया जा रहा है ।वैसे पैसा वसूलने वाला कोई और नहीं कॉलेज का कर्मचारी राधेश्याम तिवारी है ।उधर राधेश्याम तिवारी पर झारखंड छात्र मोर्चा ने विद्यार्थियों से उगाही करने का आरोप लगाया है। मोर्चा का आरोप है कि राधेश्याम तिवारी फॉर्म भरने और इंटरनेट के नाम पर विद्यार्थियों से जबरन पैसा वसूला जा रहा है जो कि गैरकानूनी हैं। वैसे जब राधेश्याम तिवारी से झारखंड छात्र मोर्चा ने पूरे मामले की जानकारी लेना चाह तो कर्मचारी राधेश्याम तिवारी ने साफ शब्दों में कह दिया इसका जवाब प्रिंसिपल को हम दे चुके हैं और आप प्रिंसिपल से बात करें। उधर झारखंड छात्र मोर्चा ने एबीएम कॉलेज में जमकर हंगामा किया और कर्मचारी पर कार्रवाई करते हुए कॉलेज से निकालने की मांग की है।