मानवाधिकार प्रकोष्ठ के जिला सचिव बने अभिषेक राव।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन (HCF) ने श्री अभिषेक राव को मानवाधिकार प्रकोष्ठ, जिला सचिव के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन की कार्यक्षमता को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है।

राष्ट्रीय पंजीकरण के साथ सशक्त संगठन।
हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन भारत सरकार के एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग), सहकारिता मंत्रालय, नीति आयोग, कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के साथ पंजीकृत एक संस्था है। यह संस्था “सेक्शन 8” के अंतर्गत कार्यरत है और सामाजिक उत्थान के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही है।

राज्य और राष्ट्र के विकास हेतु समर्पण।
अपनी नियुक्ति पर श्री अभिषेक राव ने एचसीएफ बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने राज्य और राष्ट्र के समग्र विकास के लिए निरंतर समर्पण के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।