अभय सिंह ने की भगवान भोले से देश व राज्य को कोरोना से मुक्त कराने की कामना
1 min readJAMSHEDPUR : सावन की दूसरी सोमवारी के शुभ अवसर पर भाजपा नेता सह धनबाद संगठन प्रभारी अभय सिंह ने अपनी धर्मपत्नी संग श्री श्री प्यारेश्वर महादेव दुर्गा मंदिर काशीडीह में भगवान भोले की पूजा अर्चना करते हुए। भगवान से विनती करते हुए। कहा कि मुझे पूरा विश्वास है। कि भगवान भोले जिस तरह विस का प्याला पी गये थे। ठीक उसी तरह देश और राज्य को कोरोना से भी मुक्त करायेंगे मुझे पूरा विश्वास है।