सिंघभूम जिला परिषद का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू।

न्यूज टेल डेस्क: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सिंघभूम जिला परिषद का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को जमशेदपुर के साकची स्थित बंगाल क्लब सभागार में शुरू हुआ। सम्मेलन में प्रदेश कमिटी के नेतागण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।

सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे बुजुर्ग कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति निष्ठा और आंदोलन के लिए संकल्प को दोहराया।

गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन की तैयारी।
पार्टी के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध और उसके खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय करना है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, स्थायी नौकरियों की जगह अस्थायी नियुक्तियां हो रही हैं, जबकि सरकारी उपक्रम निजी हाथों में सौंपे जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यह सब देश को गुलामी की ओर ले जा रहा है। सम्मेलन में इन मुद्दों पर गहन चर्चा होगी और व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।