जमीन विवाद में मानगो में दानिश नामक युवक का गोली मार अज्ञात अपराधियों किया हत्या ।
1 min readजमशेदपुर के आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 के समीप बेखौफ अपराधियों ने खूनी तांडव खेलते हुए दानिश नामक युवक को एक के बाद एक तीन गोलियां सीने में उतार दी. आनन-फानन में दानिश को अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दी. उधर घटना की सूचना मिलते ही जमशेदपुर सिटी एसपी आजाद नगर थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद भागने में सफल रहा

सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया, कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा. दानिश जमीन कारोबारी बताया जाता है, और पूर्व में भी उस पर जानलेवा हमला हो चुका है. फिलहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.