महानंद बस्ती की निवासी रशीदा खातून के घर में टला बड़ा हादसा
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: टेल्को क्षेत्र के महानंद बस्ती निवासी रशीदा खातून के घर में कल हादसा होते-होते टल गया वहीं रशीदा खातून ने जानकारी देते हुए बताया की बगल में राजकुमार नमक का मकान बन रहा है तो वह छत पर 5 इंच की दीवार निकल रहे हैं तो कल आंधी पानी आने के कारण अचानक दीवार गिर गई और गनीमत या हुई की जब दीवार गिरी तब घर के रूम पर कोई नहीं था जबकि अल्बेस्टर का रूम है उस रूम में उनकी बहू और दो छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं गनीमत या हुई की वह कल अचानक चक्रधरपुर घूमने निकल गए जैसे ही स्टेशन पहुंचे तो अचानक खबर मिली की दीवार गिर गई है अल्बेस्टर टूट गया है। वही रशीदा खातून का कहना है की 2 साल पहले भी ऐसे ही दीवार गिर चुकी है पूरा गैस चूल्हा टूट गया था पर इसकी भरपाई नहीं की और अब पलंग पूरा चूर-चूर हो गया है। रशीदा खातून की मांग है की मैं बहुत गरीब हूं मेरे दो बेटे हैं छोटा बेटा टैक्सी ड्राइवर है और दूसरा पेंटर है उनका कहना है की जो सामान बर्बाद हुआ उसकी भरपाई कर दो।