सिरमटोली सरना स्थल के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश
1 min readरांची के सिरमटोली सरना स्थल के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। यह तैनाती सिरमटोली-मेकॉन फ्लाइओवर के रैंप निर्माण को लेकर चल रहे विवाद और आदिवासी समुदाय के विरोध प्रदर्शनों के कारण की गई है।
बता दें कि सिरमटोली-मेकॉन फ्लाइओवर के रैंप निर्माण को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है।सिरमटोली फ्लाई ओवर रैंप के निर्माण को लेकर गुरुवार की देर रात निर्माण कार्य शुरू होने के बाद जमकर हंगामा हुआ।bइस दौरान कई थाना प्रभारी, डीएसपी के साथ सिटी एसपी भी मौजूद रहे। विरोध कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की की। जिसके बाद पुलिस के द्वारा हंगामा कर रहे लोगों को हटाया गया।
