टाटा की जमीन सहित सरकारी खेतिहर जमीन पर बड़ी संख्या में भू- माफिया अतिक्रमण कर ओने- पौने दामों में बेच रहे हैं, जिसपर समय रहते अगर नकेल नहीं कसा गया तो सरकार के हाथों से बड़ा भू-भाग भू- माफिया हथिया लेंगे : टाटा स्टील अधिकारी
1 min read
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नम्बर 6 स्थित अंजली अपार्टमेंट के समीप शुक्रवार को टाटा लीज की जमीन को भू- माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया। इस दौरान जिला प्रशासन व टाटा स्टील सिक्योरिटी विभाग की ओर से भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। जानकारी हो कि बिरसानगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में भू- माफिया सक्रिय हैं और बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन का बंदरबांट करने में जुटे हैं। टाटा लीज की जमीन पर भी भू- माफियाओं की नजर है, जिसे धड़ल्ले से औने- पौने दामों में बेच रहे हैं। वैसे टाटा स्टील ने केस जीतते ही जमीन पर प्रशासन के सहयोग से कब्जा कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए टाटा स्टील लीगल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि टाटा की जमीन सहित सरकारी खेतिहर जमीन पर बड़ी संख्या में भू- माफिया अतिक्रमण कर ओने- पौने दामों में बेच रहे हैं, जिसपर समय रहते अगर नकेल नहीं कसा गया तो सरकार के हाथों से बड़ा भू-भाग भू- माफिया हथिया लेंगे। हालांकि कार्यवाई के दौरान भूमाफिया भूमिगत रहे।