श्री श्री नर्मदेश्वर शिव शक्ति मोचन हनुमान मंदिर में संपन्न हुई सावन के पहले सोमवार की पूजा, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: श्री श्री नर्मदेश्वर शिव शक्ति मोचन हनुमान मंदिर, बिरसानगर जोन नम्बर 3 में आज सावन की पहली सोमवार को श्रद्धालु की भीड़ शिव जी की पूजा के लिए उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में माता, भाई, बहन सभी ने बाबा की पूजा एवं अर्चना की। शाम 5 बजे हनुमान मंदिर में रुद्राभिषेक भी कराया गया। पूरे सावन में मन्दिर में पूजा एवं अर्चना होती रहेगी। मन्दिर में सभी कम्युनिटी के मेंबर्स का योगदान रहा।

इस अवसर पर Rajen Gorai, Ranjan Ghosh, Parmeshwar Das, Uttam Gorai, Kamal Kishore Sahu, Fuleshwari Sahu, Lal Kishore Sahu, Pankaj Kr. Sahu, Manoranjan Das, Raviraj, pankaj Mishra, Geeta singh, kushbu Mishra,Lakhinder Das, Pawan Lal, Uday Lal, Rajesh Senapati, Raisingh Jora, P.Das, Mohan Pandit, Karan Kumar, Debasish Das Mahapatra, Prakash Kr. Verma, Sandeep Pradhan, Pappu Kumar, Mangal Jarika, Sachin Das, Ram Babu Sharma, Nem Bhalekar मौजूद थे।
