रांची के बुंडू में भीषण सड़क हादसा, तीन छात्राओं की मौत, एक की हालत गंभीर…!
1 min read
झारखंडः रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के निकट सड़क हादसे में 3 स्कूली छात्राओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया है.
उसकी हालत नाजुक है. मृत छात्राएं भास्कर सरस्वती शिशु मंदिर सूर्य मंदिर परिसर बुंडू की अध्ययनरत थीं. इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है. लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया.
रांची जिले के बुंडू में हुई इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क के बीचोंबीच रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग रांची-टाटा मार्ग एनएच-33 को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार साव, डीएसपी बुंडू अजय कुमार के अलावा अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों में हादसे को लेकर काफी गुस्सा है.