टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री का भव्य स्वागत।
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के फाइनल डिवीजन और व्हीकल फैक्ट्री प्लांट वन में वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह का जोरदार अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर यूनियन पदाधिकारियों, कमेटी मेंबर्स, आरके सिंह फैंस क्लब, डिवीजन हेड, आईआर पदाधिकारी और बड़ी संख्या में मजदूरों ने शिरकत की। दोनों कार्यक्रमों में फूलमालाओं, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

मजदूरों की प्राथमिकता है मुस्कान लाना : आरके सिंह
स्वागत समारोह में महामंत्री आरके सिंह ने मजदूरों के बोनस, स्थायीकरण, सोशल सिक्योरिटी, सेफ्टी, क्वालिटी और प्रोडक्टिविटी पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान लाना यूनियन की पहली प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, ग्रुप इंश्योरेंस, सोशल सिक्योरिटी और लिव बैंक जैसी योजनाओं को मजदूर हित में महत्वपूर्ण बताया। आरके सिंह ने सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए मजदूरों से सतर्क रहने का आह्वान किया।

वेतन समझौते पर सुझाव आमंत्रित
प्लांट वन के समारोह में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने मजदूरों से आगामी वेतन समझौते को लेकर सुझाव मांगे और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं, आरके सिंह ने कहा कि बेहतर वेतन समझौते की दिशा में यूनियन पूरी तरह सक्रिय है और मजदूर हित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में यूनियन मजदूरों के लिए और बेहतर पहल करेगी।