सतगुरु कबीर जयंती पर टुईलाडूंगरी में हुआ भव्य सत्संग समारोह।


न्यूज टेल डेस्क: सी.पी. कबीर क्लब टुईलाडूंगरी द्वारा सतगुरु कबीर जयंती के पावन अवसर पर एक दिवसीय सत्संग समारोह, विचार गोष्ठी एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कबीर पारख आश्रम, कबीर नगर उरला दुर्ग से पधारे संत श्री पुरुषोत्तम दास जी साहेब एवं विदेशी दास साहेब ने अपने प्रवचनों के माध्यम से कबीर वाणी की अमृतवर्षा की।

ध्वजारोहण से लेकर संध्या आरती तक चला आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:00 बजे बीजक पाठ से हुई, इसके उपरांत 10:00 बजे क्लब के महंत, प्रमुख सदस्यों एवं महिला समिति की अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। शाम को सत्संग, सामूहिक बीजक पाठ, गुरु पूजा भेंट एवं संध्या आरती का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ।

सामाजिक समरसता के प्रतीक बने यह आयोजन, अतिथियों का हुआ सम्मान।
इस भव्य आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े महंतों एवं विशिष्ट अतिथियों का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में भंडारा एवं प्रसाद वितरण हुआ। क्लब अध्यक्ष मनमोहन लाल, महासचिव चंद्रिका प्रसाद सहित अजय कुमार, टीकाराम, अन्नू, तुलसी, निषाद, त्रिवेणी, संतोष और महिला समिति की देवकी साहू, सरिता साहू, हेमा साहू, जमुना, नीतू, कमला, हर्षा, सावित्री, गौरी व बेबी की सक्रिय भूमिका रही।