रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में शिक्षक दिवस समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारतीय परंपरा के अनुसार भूतपूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समूह के सचिव गौरव बचन ने कहा, “आज के तेजी से बदलते शैक्षणिक परिदृश्य में वही शिक्षक आगे रहेगा, जिसके अंदर सीखने की ललक जीवित रहेगी। हमें हर दिन कुछ नया सीखने का प्रयास करना चाहिए और अपने भीतर के छात्र को जीवित रखना चाहिए।”

शिक्षकों और कर्मचारियों का सम्मान, छात्रों की प्रस्तुति ने बांधा समां
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधन की ओर से सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नर्सिंग के छात्रों द्वारा पेश की गई हास्य लघु नाटिका ने सभी को खूब हंसाया। प्रिंसिपल डॉ. कल्याणी कबीर ने कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में भी शिक्षकों का महत्व कम नहीं हुआ है, क्योंकि शिक्षक सिर्फ उत्तर पुस्तिकाओं में अंक नहीं बढ़ाते, बल्कि विद्यार्थियों का मनोबल भी बढ़ाते हैं।”

सफल आयोजन में छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम का संचालन छात्रा सुरभि और प्रीति ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्टूडेंट काउंसिल की अध्यक्ष नीतू कैवर्त और सुजल ने दिया। आयोजन को सफल बनाने में निवेदिता, संजीत, पम्मी, सानिया, विधान, अनुपम, दोसमा, अजय, सौरव, प्रथम, पुष्पा समेत कई छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर बी.एड, डी.एल.एड, स्नातक, नर्सिंग, ए.एन.एम, जी.एन.एम, फार्मेसी विभाग के सभी व्याख्यातागण और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।