टाटा हाता में डेटन इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: टाटा हाता मेन रोड स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेतला परिसर में आज, 05 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न सांस्कृतिक एवं जीवन मूल्यों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए और एक-दूसरे के प्रति आभार प्रकट किया।

छात्रों ने लिया अच्छे मार्ग पर चलने का संकल्प
इस अवसर पर स्कूल की इंचार्ज मुनमुन तिर्की ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की सही दिशा भी दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक भविष्य निर्माता, पथ प्रदर्शक और राष्ट्र निर्माण के शिल्पकार होते हैं। एक अच्छे शिक्षक में समर्पण और त्याग की भावना होनी चाहिए, जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन में रोशनी फैलाता है। वहीं, छात्रों ने भी जीवन में अनुशासन, मेहनत और आदर्श मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया।

स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन के अलावा कई शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। इनमें प्रमुख रूप से झूमा सरकार, सुचित्रा गुहा, शिल्पी बेहरा, शीलू रे, बरनाली मंडल, शांता करूंवा, शिल्पा बेहरा, सुनीता सोरेन, मौसमी रंजन, विशाल गोप, सोनिया माझी, अनिल सरदार, बबलू सिरका, शरद कालिंदी, चांदनी हेंब्रम, सोमवारी मुर्मू सहित अन्य लोग शामिल हुए। पूरे आयोजन में उत्साह का माहौल रहा और सभी ने शिक्षक दिवस को यादगार बनाने में योगदान दिया।