नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में ‘नव दुर्गा कौशल महोत्सव 2.0’ का भव्य आयोजन।

न्यूज टेल डेस्क: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में नवरात्रि और माँ दुर्गा की थीम पर आधारित नव दुर्गा कौशल महोत्सव 2.0 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने नृत्य, फैशन शो, गायन, रंगोली और फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और माँ दुर्गा के आह्वान के साथ हुआ। विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति और सॉफ्ट स्किल्स विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, टीम भावना और नवरात्रि की परंपरा के प्रति गहरा जुड़ाव विकसित करना था।

नृत्य, फैशन शो, गायन और रंगोली ने बांधा समां
महोत्सव में नृत्य प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण पारंपरिक गरबा और डांडिया प्रस्तुतियाँ रहीं। प्रतिभागियों ने माँ दुर्गा की कथाओं की आधुनिक व्याख्याओं के साथ मंच को जीवंत कर दिया। फैशन शो में विद्यार्थियों ने माँ दुर्गा के नौ रूपों से प्रेरित परिधानों के साथ रैंप वॉक किया, जिसमें साहस, ज्ञान और करुणा जैसे भावों का सुंदर प्रदर्शन किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने माँ दुर्गा के विभिन्न प्रतीकों जैसे कमल, शेर और त्रिशूल को जीवंत रंगों और प्राकृतिक सामग्रियों से प्रस्तुत किया। वहीं, फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बिना आग के पारंपरिक और फ्यूजन व्यंजनों से निर्णायकों को प्रभावित किया। गायन प्रतियोगिता में भक्ति गीतों और समकालीन रचनाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कुलपति ने सराहा छात्रों का उत्साह, पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम के समापन पर कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने विद्यार्थियों के उत्साह और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि नव दुर्गा कौशल महोत्सव 2.0 सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों और स्त्रीत्व की दिव्यता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने माँ दुर्गा की उपस्थिति का एहसास कराया।
समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव नागेंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ़, प्रशासनिक अधिष्ठाता प्रो. नाजिम खान सहित विश्वविद्यालय के फैकल्टी मेंबर्स और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।