डेटन इंटरनेशनल स्कूल में कर्मा महोत्सव का भव्य आयोजन।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: टाटा हाता मेन रोड स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेतला परिसर में आज दिनांक 03 सितंबर 2025 को कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा पारंपरिक नृत्य, गीत और कर्मा कथा वाचन से हुई। बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने और परंपराओं को सहेजने के लिए प्रेरित किया गया।

संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण पर जोर
स्कूल की इंचार्ज मुनमुन तिर्की ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी जड़ों से जोड़ने, पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाने और सामाजिक एकता को मजबूत करने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि कर्मा पूजा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा का संदेश देती है। साथ ही यह भाई-बहन के अटूट प्रेम और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक भी है।

अतिथियों की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में स्कूल के उपाध्यक्ष बैद्यनाथ मांडी के अलावा झूमा सरकार, सुचित्रा गुहा, शिल्पी बेहरा, शीलू रे, बरनाली मंडल, शांता करूंवा, शिल्पा बेहरा, सुनीता सोरेन, मौसमी रंजन, विशाल गोप, सोनिया माझी, अनिल सरदार, बबलू सिरका, चांदनी हेंब्रम, सोमवारी मुर्मू सहित कई अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर कर्मा महोत्सव को सफल बनाने में योगदान दिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।